इस उपाय से तो आप भी चुनाव जीत सकते हैं

चुनाव के इस दौर में अपने विपक्षी को हराने के लिए सभी उम्मीदवार अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। लेकिन तरीके उसी के सफल होते हैं जो वास्तु की अनुकूलता का ध्यान रखते हैं। यह कहते हैं वास्तु गुरु 'कुलदीप सालूजा'। चुनाव में यश पाने के लिए नेता के घर की उत्तर दिशा एवं उत्तर ईशान कोण में वास्तुनुकूलताएं होना बहुत आवश्यक है और यदि उपरोक्त दिशाओं में वास्तुदोष है तो निश्चित ही वहां रहने वालों का यश नहीं मिल सकता। यश पाने के लिए जरुरी है कि यह दिशाएं किसी भी प्रकार कटी या दबी नहीं होना चाहिए। भवन का इन दिशाओं का बढ़ा होना शुभ होकर यश दिलाता है।
यहां पर भूमिगत पानी का स्रोत या किसी भी प्रकार का गड्ढा वास्तुनुकूल होकर यश दिलाने में बूस्टर की तरह कार्य करता है। इसके विपरीत इन दिशाओं का किसी भी प्रकार से ऊंचा होना अपयश का कारण बनता है और अपयश मिलने पर चुनाव जीतना संभव नहीं होता। जिस उम्मीदवार के घर का उत्तर, पूर्व दिशा और ईशान कोण घर की अन्य दिशाओं और कोणों से नीची होती होती है उनके सफल होने की संभावना अधिक रहती है। क्योंकि वास्त़ु विज्ञान के अनुसार ऐसा वास्तु हमेशा वृद्धि होगी, ऐश्वर्य आनंद की प्राप्ति, विजय, प्रशंसा और ख्याति में सहायक रहती है।
यहां लगाएं अपनी फोटो
जिनके घर में उत्तर दिशा एवं उत्तर ईशान में वास्तुनुकूलता है उन्हें अपने ड्राइंग रुम के अंदर आने वाले द्वार के सामने की दीवार के मध्य उचित ऊंचाई पर यदि अपनी फोटो लगानी चाहिए। फोटो के ऊपर लाल रंग का जीरो वॉट का बल्ब लगाएं तो यह सोने पर सुहागा की तरह काम करता है। ध्यान रहे यह बल्ब 24 घण्टे जलता रहना चाहिए।
भाषण की दिशा
उम्मीदवार को चाहिए कि चुनाव के दौरान होने वाली सभाओं में वह अपना मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में रखकर सभा को सम्बोधित करें। जनता को संबोधित करते समय उम्मीदवार का मुंह उत्तर दिशा में जब ही रहेगा जब मंच सभा के स्थान की दक्षिण दिशा की ओर होगा इसी प्रकार पूर्व दिशा की ओर मुंह तब ही रहेगा जब मंच सभा के स्थान की पश्चिम दिशा की ओर बनेगा। इस प्रकार के वास्तुनुकूल मंच पर खड़े होकर चुनावी सभा को सम्बोधित करने से सभा सफल एवं प्रभावी होती है।