जब 3 बच्चों के सिर पर पर घंटों बैठा रहा सांप

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में रहने वाले चौरे परिवार के साथ रविवार को जो घटना घटी उसने सभी को खौफ में डाल दिया। पति-पत्नी दोनों घर से बाहर थे। पत्नी जैसे ही पड़ोस से लौटकर आई तो देखा कि 4 फुट लंबा सांप उनके कमरे में बैठा है। इससे पहले की पत्नी कुछ कर पाती सांप रेंगता हुआ बच्चों के कमरे में घुस गया। और तीनों बच्चों के बिस्तर पर कुंडली मार कर बैठ गया।
पत्नी ने बच्चों को अकेला छोड़ पड़ोस में जा कर मदद मांगी। पड़ोसियों ने सांप पकड़ने वाली संस्था से संपर्क किया। जब तक कोई सांप पकड़ने आता तब तक मां ऐसे ही दम साधे अपने बच्चों के पास बैठे सांप को देखती रही। जब बच्चे जागे तो उन्हें इस बात का पता भी नहीं चला कि पिछले कई घंटों से उनके सिर पर सांप कुंडली मार कर बैठा हुआ था।
सांप को पकड़ने में लगभग 15 मिनट लगे। जैसे ही सांप पकड़ में आया चौरे परिवार ने राहत की सांस ली। सांप पकड़ने वाली संस्था ने बताया कि हाल ही में उस क्षेत्र में 30 से भी ज्यादा सांप पकड़े जा चुके हैं। इनमें कई सांप जहरीले भी थे। संस्था के लोगों ने कहा कि परिवार और पड़ोसियों ने सूझ-बूझ से काम लिया। और बिना डरे सारा काम किया। अगर परिवार के लोगों ने शोर मचाया होता या बच्चे जाग गए होते तो मामला बिगड भी सकता था।