बस्तर में इजरायली हथियार से साधेंगे माओवादियों पर निशाना

छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में अब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान अब बस्तर के जंगलों में इजरायली हथियार एक्स 95 से लैस होंगे. पुलिस के अनुसार 2010 में करीब 12 हजार आधुनिक हथियार जवानों के लिए मंगवाए गए थे. यूबीजीएल के बाद इस हथियार को सबसे ज्यादा कारगर माना गया है. इसके पीछे एक अहम वजह यह है कि इस हथियार से रात में भी निशाना साधा जा सकता है. लेंस और लेजर के जरिए निशाना सटीक लगने की भी गांरटी है. इस हथियार का उपयोग करने पर मामूली आवाज होती है.
सीआरपीएफ के सेकेण्ड कमांडेट अशोक कुमार ने बताया कि आधुनिक हथियारों के आने में माओवादियों के खिलाफ रात में भी ऑपरेशन कर निशाना साधा जा सकता है. इससे जवानों का मनोबल भी बढ़ सकता है. एक्स 95 की 25 मीटर से 300 मीटर तक मारक क्षमता होती है. इसकी खासियत है कि शूटिंग से पहले किसी चीज को टारगेट करना है तो लेंस से देख हथियार में लगे क्वालीमीटर या लेजर साइट से सीधे निशाना साधा जा सकता है.