राखी के लिए एक्साइटेड टीवी स्टार्स

राखी के लिए टीवी स्टार्स काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, बिजी शेड्यूल के चलते इनमें से अधिकतर अपने बहन-भाई से नहीं मिल पाएंगे। लेकिन ये कहीं भी हो, एक दूसरे को स्पेशल फील करवाने का मौका नहीं छोड़ेंगे। जानते हैं इन्हीं से...
बहन को बांधी राखी
टीवी शो 'उफ ये नादानियां' में दिखने वालीं उपासना सिंह शुरू से ही अपनी बड़ी बहन को राखी बांधती आ रही हैं। उनका कोई भाई नहीं है, लेकिन इस वजह से उन्होंने कभी भी राखी मनानी नहीं छोड़ी। उपासना बताती हैं, 'मेरी बहन मेरे लिए 100 भाइयों के बराबर है। मेरी सफलता के पीछे उनका बड़ा हाथ है। जब मैं 4 साल की थी, तो मेरी मां ने कहा कि तुम अपनी बड़ी बहन को ही राखी बांध दो।'
नहीं मिल पाऊंगी भाई से
शो 'उतरन' में नजर आ रहीं टीना के भाई का नाम देबराज दत्ता है। उन्हें बहुत मजा आता था जब वह और उनके फैमिली मेंबर्स मिलकर रक्षाबंधन मनाते थे। बकौल टीना, इस बार मैं बहुत ज्यादा बिजी हूं। तो मुश्किल है कि वहां जाऊं। लेकिन अपनी राखी तो मैंने भेज दी है। 'बहना ने भाई की कलाई...' मेरा फेवरिट राखी गाना है।
गिफ्ट में मिली बार्बी डॉल
'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता का रोल प्ले कर रही दिव्यांका त्रिपाठी को भी राखी बहुत पसंद है। दिव्यांका कहती हैं, 'तीन साल पहले जब मेरा भाई राखी पर मुंबई आया था, तो हमने बहुत मजा किया था। उसने मुझे बार्बी डॉल का सेट गिफ्ट किया था। मैं अब उसे पोस्ट से राखी भेजती हूं और वह भी उसके फेविरट ब्राउनीज के साथ। 'भैया मोरे राखी के बंधन को निभाना...' मेरा फेवरिट गाना है।'
हमेशा बना रहे प्यार
'जोधा अकबर' में नजर आ रहीं परिधि का कहना है, 'मेरा भाई मेरे लिए बहुत ही महत्व रखता है। मुझे याद है बचपन हम घर-घर बहुत मजे से खेलते थे। इस राखी पर मैं अपनी फैमिली के साथ कुछ क्वॉलिटी टाइम बिताने इंदौर जाना चाहती हूं, लेकिन पता नहीं शूटिंग शेड्यूल के बीच ऐसा हो भी पाएगा या नहीं। मैं चाहती हूं हमारा यह प्यार हमेशा बना रहे।'
जिम्मेदारी महसूस होती है
रूपल त्यागी इन दिनों 'सपने सुहाने लड़कपन के' में नजर आ रही हैं। रूपल का कहना है, 'जब मैं दस साल की थी, तब मेरा भाई हुआ था। तो मैं उसके प्रति अपनी जिम्मेदारी ज्यादा महसूस करती हूं। इस बार मैं राखी से पहले अपनी फैमिली से गोवा में मिलने वाली हूं। तो यह राखी मेरे लिए बहुत ही स्पेशल होने वाली है।'
भाई को भी गिफ्ट देती हूं
हाल ही में शुरू हुए शो 'जमाई राजा' में रोशनी के रोल में नजर आ रहीं निया शर्मा के लिए भी राखी बहुत स्पेशल है। वह कहती हैं, 'हम एक दूसरे को कुछ गिफ्ट्स जरूर देते हैं। मैं उसे चॉकलेट्स देती हूं, तो वह मेरे लिए कुछ अलग ही प्लान करके रखता है। हम दोनों अलग-अलग शहर में हैं, तो हर बार नहीं मिल पाते। लेकिन इस बार मैंने राखी कुरिअर कर दी है।'
लकी हूं बहनों को पाकर
शो 'और प्यार हो गया' के मिष्कत बताते हैं, 'रक्षाबंधन मेरे लिए ऐसा दिन है, जो मैं अपनी बहन के लिए पूरी तरह डेडिकेट कर देता हूं। मैं लकी हूं कि मेरी एक से ज्यादा बहनें हैं। लगता है कि हर साल मैं उनके और करीब आ जाता हूं। मेरी बहनों का तो मुझे हमेशा सपोर्ट रहा है। मेरे प्रॉजेक्ट्स तक में वे मेरी मदद करती थीं।'