‘द क्रेजी वन्स’ के रद्द होने से टूट गए थे रोबिन विलियम्स

टीवी शो ‘द क्रेजी वन्स’ के रद्द होने से अभिनेता रोबिन विलियम्स बुरी तरह से टूट गये थे.
धीरे धीरे अवसाद इतना बढ़ गया कि आखिरकार खुदकुशी कर ली.
‘टीएमजेड ऑनलाइन’ के मुताबिक, 63 वर्षीय विलियम्स ने शो के रद्द होने को अपनी निजी असफलता के रूप में लिया.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘शो के शुरू होने के ठीक पहले उन्होंने कहा था शहर में बिलबोर्ड्स पर सभी जगह मेरा चेहरा होगा और यह सब मुझ पर है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘केवल एक सीजन के बाद ही रद्द होने से विलियम्स सदमे में आ गए. इसने उन्हें पूरी तरह से हिलाकर रख दिया और यही कारण है कि वह पिछले महीने हाजेलदेन एडिक्शन ट्रीटमेंट सेंटर गए. नशीले पदाथरें के सेवन के लिए नहीं बल्कि अवसाद से मुक्ति के लिए.’’
मामला गहराते जाने पर विलियम्स का अवसाद और बढ़ गया. एक तो अब उनकी उम्र हो चुकी थी और उनके लिए अच्छी भूमिकाएं भी गिनी चुनी बची रह गयी थी.
सूत्र ने कहा, ‘‘वह राबर्ट डी नीरो के बारे में बात करते हुए कहते थे कि उन्हें भी कठिन समय का सामना करना पड़ा.’’