बेनेतियू को हराकर फाइनल में फेरर
By Swatantra Samay, 17 August, 2014, 21:12

सिनसिनाटी : स्पेन के डेविड फेरर ने जूलियन बेनेतियू को 6-3, 6 -2 से हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्पेन के छठी वरीयता प्राप्त फेरर को अपने फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी पर जीत दर्ज करने में सिर्फ 71 मिनट लगे। वह इस साल हैम्बर्ग में भी फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन मास्टर्स फाइनल पिछले साल नवंबर में खेला था जिसमें वह नोवाक जोकोविच से हार गए थे।
फेरर का सामना कल दूसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर या कनाडा के पांचवीं वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिच से होगा। राओनिच के खिलाफ फेडरर का रिकार्ड 5-0 का है, जिसमें इस साल विम्बलडन सेमीफाइनल में सीधे सेटों में मिली जीत शामिल है।