एसएएफ के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी
सतना। छत्तीसगढ़ में पदस्थ एसएएफ (विशेष शस्त्र बल) के हेड कान्स्टेबल धर्मेन्द्र गौतम ने बुधवार को कोलगवां थाना क्षेत्र के सिद्घार्थनगर स्थित अपने आवास पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
तात्कालिक तौर पर आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। मूलतः सतना जिले के बिरसिंहपुर बधानटोला के रहने वाले 32 वर्षीय धर्मेन्द्र गौतम एसएएफ की 16वीं बटालियन में हेड कान्स्टेबल के पद पर पदस्थ थे। वर्तमान में उनकी ड्यूटी बिलासपुर हाईकोर्ट में थी। परिवारजनों के मुताबिक 14 जुलाई को वे अवकाश पर सतना आए थे।
शहर के सिद्घार्थनगर में किराए के मकान में उनकी पत्नी लक्ष्मी गौतम अपनी दो बच्चियों महक 7 वर्ष और खुशबू 5 वर्ष के साथ रह रही थी। बुधवार को दोपहर करीब एक बजे धर्मेन्द्र गौतम बिलासपुर जाने की तैयारी में थे। उनकी पत्नी ने रास्ते के लिए भोजन पैक कर उनके बैग में रखा। वह अन्य काम से रसोई में गई। इसी दौरान धर्मेन्द्र गौतम के मोबाइल पर किसी का फोन आया और इसके बाद ही उन्होंने बेडरूम में जाकर सर्विस रिवाल्वर से अपने माथे पर गोली मार ली।
कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी दौड़ी, लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे। हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केसी जैन, सीएसपी सीताराम यादव और कोलगवां थाना के टीआई अनिल बाजपेयी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मृतक का शव बिस्तर पर पडा था। 12 राउण्ड के रिवाल्वर से सिर्फ एक गोली चली थी। जाहिर है पहली गोली लगते ही धर्मेन्द्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की छानबीन कर रही है। शुरूआती तौर पर यह माना जा रहा है कि एसएएफ के इस जवान ने तनाव में यह आत्मघाती कदम उठाया।