दिल्ली में पकड़ा गया सॉल्वर एजेंट संतोष!
ग्वालियर।पीएमटी माफिया दीपक यादव का भरोसेमंद सॉल्वर एजेंट संतोष चौरसिया दिल्ली में पकड़ा गया है। उस पर इनाम के बाद से ही दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में थी। सूत्रों का कहना है कि संतोष को दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले ही अपने शिकंजे में ले लिया था। ग्वालियर पुलिस को सोमवार को इसकी भनक लग गई थी। मंगलवार रात एसआईटी की एक टीम उसे लेने दिल्ली रवाना हो गई है।
एएसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि संतोष के पकड़े जाने की सूचना है, लेकिन उसे दिल्ली पुलिस ने कहां और कैसे पकड़ा है, यह पता नहीं चल सका है। संतोष चौरसिया के पकडे जाने के बाद पीएमटी फर्जीवाडे में नया मोड़ आ गया है। संतोष से पूछताछ में कई बडे नाम और कारोबार का खुलासा होगा। क्योंकि माफिया दीपक के साथ उसके तार ऑल इंडिया पीएमटी फर्जीवाडे में भी जुडे पता चले हैं।
संतोष सरगना दीपक यादव के लिए सॉल्वर का इंतजाम करता रहा है। उससे एसआईटी उन सॉल्वरों का राज उगलवाएगी जो उसकी डील पर दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा देने आया करते थे। संतोष के पास दिल्ली औरउत्तरप्रदेश के कई शहरों में सॉल्वरों की बड़ी खेप है। इसधंधे में उसका नाम चलता रहा है। उसके कहने पर यह सॉल्वर महजपेशगी पर पेपर देने आते रहे हैं। पीएमटी में फरेब से संतोष ने बेहिसाब काली कमाई की है। इस पैसे से वो यूरोप की सैर और बीएमडब्ल्यू कार खरीद चुका है। सूत्रों का कहना है उससे पुलिस पूछताछ मेंं उन बातों का खुलासा भी करेगी जो दीपक और विशाल ने नहीं बताईं थीं।
15 हजार का इनाम
एसआईटी की अनुशंसा पर मंगलवार को आईजी ग्वालियर रेंज आर्दश कटियार ने संतोष चौरसिया पर 15 हजार और उसके साथी गौरव भदौरिया पर डीआईजी रेंज संतोष कुमार सिंह ने 10 हजार रूपए का इनाम किया है।