छत्तीसगढ़ में नहीं हटेंगी साईं की मूर्तियां : गृहमंत्री पैकरा

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने साफ कहा कि इस राज्य के मंदिरों से साईं की मूर्तियां नहीं हटाईं जाएंगी. धर्म संसद के फैसले पर गृहमंत्री ने कहा कि सबकी अपनी आस्था है और सभी अपने भगवान की पूजा करने के लिए स्वतंत्र हैं. छत्तीसगढ़ के मंदिरों से साईं की प्रतिमा नहीं हटाई जाएंगी.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में आयोजित हुई धर्म संसद में 13 अखाड़ों के प्रमुख ने साईं को भगवान मानने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि साईं के भगवान होने का कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग गलत रास्ते पर जा रहे हैं और उन्हें वापस लाने के लिए ही धर्म संसद बुलाई गई है. धर्मसंसद में आए हुए विद्वानों ने कहा कि साईं बाबा न गुरु हैं, न अवतार और न ही संत. धर्मसंसद को संबोधित करते हुए शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा था कि साईं का कोई अस्तित्व ही नहीं है. इसलिए पूजा का कोई फल नहीं मिलने वाला है.
उन्होंने कहा कि हम साईं की मूर्ति तोड़ने नहीं जा रहे बल्कि उनका अस्तित्व शून्य करने जा रहे हैं. स्वरूपानंद ने कहा कि साईं की पूजा से मानव जीवन खराब होता है. उन्होंने प्रतिप्रश्न किया कि इस आयोजन में साईं संस्थान से कोई क्यों नहीं आया है.