गणेश उत्सव के लिए 7.5 टन का महा-लड्डू
By Swatantra Samay, 29 August, 2014, 11:39

राजमुंदरी। गणेश उत्सव के लिए यहां की दो दुकानों ने साढ़े सात टन और पांच टन के दो लड्डू तैयार किए हैं। भक्तनजनेया स्वीट्स शॉप के मैनेजर श्रीनु बाबू ने बताया कि हमने विशाखापट्टनम के विशाखा यूथ एसोसिएशन के पंडाल के लिए साढ़े सात टन यानी 7500 किलोग्राम का लडडू बनाया है। इसे बनाने में 150 किलो काजू, 10 किलो पीला कपूर, 90 किलो बादाम, 30 किलो इलायची, 1000 किलो घी, 1450 किलो चना और 2200 किलो चीनी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि इस साल हमें 10 किलो से लेकर 1200 किलो तक के 4800 लड्डू बनाने के आर्डर मिले हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी दुकान ने बड़े लड्डू बनाने के कई रिकॉर्ड बनाए हैं।