अगली किस्त में घट सकती है पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए आर्थिक मदद दी जाती है। ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपए करके भेजी जाती है। फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 14 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत हो चुकी है. माना जा रहा है कि अगली किस्त के दौरान लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आ सकती है. भूलेखों के सत्यापन के दौरान हर किस्त से पहले बड़ी संख्या में लोगों का नाम लाभार्थी किस्त से बाहर निकाला गया है। ऐसे में ये स्थिति इस बार भी सामने आ सकती है। इसके अलावा ई-केवाईसी नहीं कराने से भी आप लाभार्थी लिस्ट से बाहर हो सकते हैं।

अगर आप पीएम किसान की अगली किस्तें पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी होनी जरूरी है। अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें। किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित रह सकते हैं।ई-केवाईसी के अलावा आपकी आगामी किस्त अन्य वजहों से भी अटक सकती है। आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो। जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है। तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।