अजा वर्ग के सम्मान समारोह में गोविंद सिंह बोले- आपके सुख-दुख की चिंता मेरी थी और रहेगी

स्वतंत्र समय, सागर

आपके सुख-दुख की चिंता मेरी थी और रहेगी, यह मेरा वचन है। इस वचन को मैं हमेशा निभाता रहूंगा। सुरखी विधानसभा की जनता मेरे लिए परिवार ही है। यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि पारिवारिक कार्यक्रम है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीहोरा मंडल अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मान समारोह के दौरान कही। मंगलवार को होटल रॉयल पैलेस किला कोठी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मैंने कभी भी जातिगत राजनीति नहीं की, मैंने सभी समाजों को एक समान माना है। भारतीय जनता पार्टी ने भी भेदभाव कभी भी नहीं किया। सभी एक समान मकान, अनाज और राहत राशि हितग्राहियों को दी है। मंत्री राजपूत ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जब कोई घर से नहीं निकल रहा था मैं और मेरा पूरा परिवार ने अपनी जान की फिक्र किए बगैर सभी जरूरतमंदों के लिए खाद्यान पहुंचाया और अब चुनाव आने वाले हैं तो कुछ कांग्रेसी बाहर निकल आए हैंए जो आपको बहकाने का काम करेंगे। आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है।  उन्होंने कहा कि उन्होंने कमलनाथ ने कहा था कि हम किसानों और स्वसहायता समूहों का कर्जा माफ  कर देंगे। बरोजगारों को भत्ता देंगे और बिजली के बिलों को हाफ  करेंगे लेकिन सरकार में आते ही अपने वादे से मुकर गए। उधर भाजपा की सरकार में यह सब करके दिखा दिया है। मंत्री राजपूत ने कहा कि जिन लोगों के आवास नहीं मिले हैं वे चिंता न करें उन्हें मुख्यमंत्री बहना आवास योजना में शामिल किया जाएगा। इसके आवेदन पंचायत में कर सकते हैं। कार्यक्रम को  जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ,हटा विधायक पीएल तंतुवाय, पूर्व महापौर अनीता अहिरवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सीहोरा मंडल के अनुसूचित जाति वर्ग के समाजजन्र माते मुखिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।