स्वतंत्र समय, पांढुर्णा
विधानसभा चुनाव प्रचार में पांढुरना विधानसभा काँग्रेस प्रत्याशी नीलेश उइके के समर्थन में छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रिया नकुलनाथ जी का धनुष लॉन में ब्लॉक एवं नगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जनसभा में पहुंची थी। सभा में मौजूद सैकड़ो महिलाओं को श्रीमती प्रिया नकुलनाथ और पांढुर्णा क्षेत्र से विधायक पद के कांग्रेसी प्रत्याशी निलेश उईके ने मौजूद कार्यकर्ताओं सम्बोधित किया।
सभा के दौरान अपने संबोधन में श्रीमती प्रिया नकुलनाथ ने अन्य कमलनाथ जी और सांसद नकुल नाथ जी के विकास कार्यों को घर-घर पहुंचने की नंबर अपील मौजूद महिलाओं से की। पिछले विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार अपने पांढुर्णा विधायक निलेश विजय को अपना अपार उसने प्यार और आशीर्वाद दिया इस बार भी उन्हें उससे कहीं अधिक वोट के रूप में अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने की अपील की ताकि प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बने और हम सभी के सर्वमान्य नेता माननीय कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बने। इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी श्री नीलेश उइके, जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, ब्लॉक महिला काँग्रेस अध्यक्ष श्री शारदा धुमाल एवं छिंदवाड़ा से आये वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेत्रीयो ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख़ उपस्थिति जनपद पंचायत अध्यक्ष लता सिंह तुमडाम, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदाबाई धूमाल , पूर्व पार्षद लक्ष्मी बाई ठाकुर , पार्षद एव सभापति मीराबाई डाबरे संध्या ढगे, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रंजना बालपांड़े, सांसद प्रतिनिधि गीता धोटे पूर्व पार्षद पौर्णिमा गोंडे , महिला अनुसूचित जाति विधानसभा प्रभारी प्रतिभा मेश्राम , महिला अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष मीणा ढोके, नगर अध्यक्ष सविता गोंडे , सुनीता हिवसे एवं सभी महिला कार्यकर्ता नेता उपस्थिति रहे।