स्वतंत्र समय
संत हिरदाराम नगर। सुधार सभा द्वारा संचालित साधु वासवानी स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह कार्र्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और नव निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को कहा कि अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करेंगें और अपने पद की गरिमा को बनाएं रखेंगें ऐसा मेरा विश्वास है।
कार्र्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा छात्र परिषद के पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यपालन हेतु शपथ दिलवाई गई। जिसमें विद्यालय की जिम्मेदारियों के निर्वहन का कार्यभार सौंपा गया। रामेश्वर शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की गरिमा को बरकरार रखने हेतु आपका व्यवहार, वाणी व आपकी पढ़ाई में रुचि आपका दायित्व है और यही दायित्व आपको अपने सहपाठियों में भी जागरुक करना है, क्योंकि जीवन में आगे बढऩे के लिए हमारे व्यवहार में नम्रता और धैर्य का होना अत्यंत आवश्यक है। जिस विद्यार्थी में ये गुण है वह कभी पीछे मुडक़र नहीं देखेगा हमेशा आगे ही बढ़ता जाएगा। विद्यालय की ग्रुप सिंगिंग कॉम्पीटिशन, गणेश मेंकिंग कॉम्पीटिशन आदि गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आए हुए अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पलक श्रीवास्तव का आए हुए अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्र्यक्रम में राम बंसल, बसंत चेलानी सहित कई उपस्थित थे।