आचार संहिता की आड़ में दुर्गा समितियों, टेंट लाइट तथा डीजे  संचालकों को परेशान करने पर भडक़ा आक्रोश

 स्वतंत्र समय, कटनी

चुनाव आचार संहिता क्या लगी प्रशासन के हाथों मानों आपात काल लग गया यह कहना है कटनी के टेंट लाइट एसोसिएशन डीजे संचालक एवं दुर्गा समितियों का। दरअसल इन लोगों को आचार संहिता का हवाला देकर प्रशासन बेवजह परेशान करने पर उतारू हो गया।

यह आरोप के साथ समितियों के साथ टेंट लाइट एसोसिएशन व डीजे लाइट एसोसिएशन वाले कचहरी चौक पहुंच कर धरने पर बैठ गए। इन लोगों का कहना है कि त्योहार में ही उन्हें काम मिलता है। हर छोटे व्यवसायी को व्यापार का मौका मिलता है यही नहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलते हैं लेकिन कटनी में पुलिस प्रशासन इसे आपात काल के रूप में प्रदर्शित कर शांतिपूर्ण शहर में उन्माद का वातावरण बानरहि है। कहीं दुर्गा समितियों को रोका जा रहा तो कहीं टेंट वालों को परमिशन के लिए भटकाया जा रहा नियमों की दुहाई देते बीती रात रंगनाथ थाने की पुलिस ने एक डीजे जप्त कर लिया। यह गरीब लोगों पर प्रशासन का गैरकानूनी डंडा है।