आज से रहेगी गरबा महोत्सव की धूम, रामायण सीरियल की अभिनेत्री दीपिका चिखलिया होंगी मुख्य अतिथि

  • अभिनेत्री प्रतिभागियों को करेंगी सम्मानित
  • गरबा के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं शुरू
    बीना, राजेश बेबेले
    शारदीय नवरात्र के बीच गरबा महोत्सव भव्या रिसोर्ट में मनमोहक आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं। तीन दिवसीय गरबा महोत्सव खुरई रोड स्थित आकाश डांस स्टूडियो एवं यूनिक डांस क्लास में महोत्सव से पहले युवतियों ने गरबा की रिहर्सल उत्साह और उमंग के साथ प्रतिदिन कर रही हैं। ढोल की थाप पर नाचते गाते युवतियों ने गरबा किया। आकाश डांस स्टूडियो एवं यूनिक डांस क्लास में आयोजित रिहर्सल सत्र के दौरान युवाओं ने ढोली तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे, धम- , धम बाजे ढोल गीत पर गरबा किया। भक्ति गीतों की धुन पर जमकर कदम से कदम मिलाए। चर्चित सीरियल रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया प्रतिभागियों को करेंगी सम्मानित।
    रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं शुरू
    उल्लेखनीय है कि आयोजक समिति के प्रमुख एवं कोरियोग्राफर समीर कनौजिया ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगातार नवरात्रि पर पर होने वाली बीना के भव्या गरबा उत्सव के सीजन 4 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं गरबा उत्सव सीजन 4 सत्र 2023 में प्रसिद्ध टीवी सीरियल कलाकार जिन्होंने रामायण में सीता का यादगार किरदार निभाया था वही सीता का किरदार निभाने वाली कलाकार श्रीमती दीपिका चिखलिया सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सम्मिलित होंगी आकाश पथरोल ने बताया कि गरबा में जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को अवार्ड देकर एवं गरवा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित करेंगी अंजलि साहू ने बताया कि प्रशिक्षक आकाश डांस स्टूडियो एवं यूनिक डांस क्लास टीम की अगुवाई में प्रशिक्षण युवतियों, महिलाओं एवं बच्चों को गरबे के विभिन्न स्टेप्स सिखा रहा है। आयोजन समिति के आयोजक समिति के प्रमुख समीर कनौजिया आकाश पथरोल मेघा तिवारी अंजलि साहू एवं आदर्श पचौरी साथ ही समिति सदस्यों को सपोर्ट करने वाली योगेंद्र योगी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मेघा तिवारी ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर पूरा शहर गरबे के रंग में रंग जाएगा, मां के भक्ति में गीतों पर भक्त जमकर गरबा करेंगे। इस साल शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर में भव्या रिजॉर्ट में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आकाश डांस स्टूडियो एवं यूनिक डांस क्लास में गरबे का प्रशिक्षण चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन युवतियां और महिलाएं बढ़-चढकऱ भाग ले रही हैं। आदर्श पचौरी गरबा उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षिकों द्वारा गरबे की स्टेप सिखाई जा रही हैं। गरबा महोत्सव प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।