आरटीओ ने 33 वाहनों की जांच में 22 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला

स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम

आदर्श आचार संहिता लगने के बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में वाहनों की चैकिंग शुरु कर दी है। इस चैकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को 33 वाहनों की माखननगर मार्ग पर जांच की गयी। जिसमें वाहनों के ऊपर लगे सर्च लाइट, हूटर, सायरन, राजनैतिक दलों के पोस्टर सहित वाहनों के दरवाजे में लगी काली फिल्म निकलवाई गयी। आरटीओ ने वाहन चालकों को निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चालकों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करना होगा। इस दौरान वाहनों पर नंबर प्लेट पर किसी भी प्रकार के स्लोगन व पदनाम नहीं लिखे होना चाहिए। अगर किसी वाहन चालकों के वाहन पर यह सभी चीजे लिखे हैं तो उन्हें तुरंत हटवा दिए जाएं। निर्देश के बाद भी अगर वाहन चालक ऐसे पदनाम नहीं हटाने पर मोटर व्हीकल एकट के तहत वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी। आरटीओ जांच दल ने वाहनों की जांच के दौरान 33 वाहनों की जांच की गयी। जिन पर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करते हुए 22 हजार 500 रुपए वसूला है। आरटीओ जांच दल द्वारा प्रतिदिन वाहनों की चैकिंग की जा रही है।