स्वतंत्र समय, आष्टा
आष्टा विधानसभा सभा क्षैत्र में दो गुटों में बटी हुई कांग्रेस आखिरकार विधानसभा चुनाव में एक जाजम पर आकर बैठ गयी बीते लगभग 1 वर्ष से स्थानीय कांग्रेस दो गुटो में विभाजित होकर पार्टी की गतिविधियों को अंजाम देते नजर आ रही थी यहां तक कि मप्र में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारिख चुनाव आयोग द्वारा घोषित कर दि गयी मगर दो गुटों में बटी कांग्रेस अपने अपने पक्ष के टिकिट दावेदारो को टिकिट दिलवाने में अपनी पुरी ताकत झोकते नजर आये मगर कांग्रेस ने नवरात्री के प्रथम पावन दिन पर प्रबल दावेदार कमलसिंह चौहान का नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित कर दिया वहीं दुसरा गुट चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर तक अपने दावेदार के नाम से बी. फार्म आने का इंतजार करता रहां मगर पुर्व में घोषित प्रत्याशि का नाम कमल सिंह चौहान कांग्रेस ने यथावत् रखा और घोषित प्रत्याशी कमलसिंह चौहान के नाम पर मोहर लगाते हुऐं श्री चौहान को प्रत्याशी बनाकर बी.फार्म पार्टी द्वारा दिया गया जिसको लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी श्री चौहान ने अपना नामांकन दाखिल किया शनै: शनै: कांग्रेस के दोनो स्थानीय गुटो की नाराजगी को प्रदेश नेतृत्व ने खत्म करते हुऐं दौनो गुटो को एक जाजम पर लाकर खडा कर दिया जिससे कि स्थानीय कांग्रेस अबकी बार आष्टा विधानसभा क्षैत्र में कांग्रेस की विजय पताका लहराने को आतुर दिखायी दे रही है एवं वर्तमान विधानसभा चुनाव में स्थानीय कांग्रेस के दौनो गुटों ने चुनाव की कमान संभालकर दौनो गुट कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान के साथ ग्रामीण क्षैत्रों में घर घर जन-संपर्क तथा कांग्रेस के प्रचार प्रसार करने में बडे उत्साह के साथ जुटे गये है और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने व कांग्रेस प्रत्याशी कमलसिंह चौहान को भारी मतो से विजय बनाने की अपील करते हुऐं धुआंधार प्रचार प्रसार किया जा रहां है जिससे कि कांग्रेस को भीतरघात से होने वाले खतरे से राहत मिलते नजर आ रही है।
कांग्रेस के दौनो गुटो में चल रही नाराजगी को खत्म होते देख स्थानीय भाजपा में खलबली का आलम देखा जा रहां है इधर चुनाव पर नजर डाले तो आगामी 17 नवंंबर को म.प्र. में होने वाले विधानसभा के चुनाव में म.प्र. के सीहोर जिला की आष्टा विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस ने कमल सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाकर भाजपा का अभेद किला माने जाने वाले आष्टा विधानसभा सीट में भारी बहुमतो से विजय श्री होने का विजय तिलक लगाकर अभेद किला को ढहाने के लिये चुनावी रण में उतारा है जहां कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने भी अपनी कमर कसते हुऐं प्रतिदिन वरिष्ठ कांग्रेस जन के साथ आष्टा विधानसभा क्षैत्र के ग्रामीण दौरे पर जन-संपर्क करते नजर आ रहै है और ग्रामीण क्षैत्रो में पहुंचकर ग्रामीण जन की मुलभुत व अन्य मुख्य जटील समस्याओं से अवगत् होकर आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आष्टा विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्री चौहान अपनी जीत को सुनिश्चित करने के पक्ष में मतदाताओ से मतदान करने की अपील करते हुऐं भारी मतो से विजय श्री देने पर सारी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दे रहै है एवं मतदाताओं से किये जा रहै वादो को हर संभव पूरा करने के निरंतर प्रयासो को लेकर विश्वास दे रहै है वहीं बडी समस्याओं को कांग्रेस की सरकार बनने पर खत्म करने और चुनाव में श्री चौहान द्वारा किये जा रहै वादो पर खरा उतरने पर आश्वत किया जा रहां है।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान द्वारा मतदाताओं से अपनी जीत का आशिर्वाद लिया जा रहां है व कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कि जा रही है तथा प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर विधानसभा चुनाव में जनहित,जनहितैषी, जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जारी किये गये वचन पत्र की प्रतियां वितरित करते हुऐं ग्रामीण जन को जानकारी व समझाईश दि जा रही है तथा कांग्रेस को भारी बहुमतों से विजय बनाने की अपील कि जा रही है प्रत्येक ग्रामीण क्षैत्रो में श्री चौहान को मतदाताओं का विशेष सहयोग मिलता दिखाई दे रहां है।