स्वतंत्र समय, मंदसौर
जिले की चारों विस पर सुबह से लेकर शाम तक मतदान के प्रति नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। शाम को अंतिम मतदान के बाद विधायकी ईवीएम में कैद होकर पूरी सुरक्षा के बीच पीजी कॉलेज पहुँची जहां से 3 दिसंबर को यह बाहर आएगी। ईधर बात प्रतिशत की करें तो शाम 5 बजे तक जिले का कुल प्रतिशत 77.69 प्रतिशत रहा।
बात यदि विसवार मतदान प्रतिशत की करें तो शाम 5 बजे तक मंदसौर किस का प्रतिशत 75.20 प्रतिशत, मल्हारगढ़ 80.31 प्रतिशत, सुवासरा 77.59 प्रतिशत व गरोठ का 77.84 प्रतिशत मतदान रहा। जबकि अभी एक घण्टा और बाकी था। जिलेभर में कई वयोवृद्ध तो कई निशक्त मतदाताओं ने भी तमाम अड़चनों के बाद भी मतदान में रुचि दिखाई। कई लोग विदेश से भी अपने गृह क्षेत्र में वोटिंग के लिए आए। ऐसा ही शहर का उद्योगपति गनेड़ीवाल परिवार भी है, जो तकरीबन दक्षिण अफ्रीका ही रहता है लेकिन राष्ट्रहित में अपने कर्तव्य को निभाने के लिए रणछोड़दास गनेड़ीवाल अपनी पत्नी सुशीलादेवी व पुत्र समाजसेवी प्रदीप गनेड़ीवाल के साथ जनपद पंचायत स्थित पोलिंग पर मतदान हेतु आए।