स्वतंत्र समय, श्रीधाम
श्रीधाम विगत दिवस समीपवर्ती ग्राम झामर से नरसिंहपुर विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री मा.प्रहलादसिंह पटेल ने पैदल यात्रा से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर धमना पहुंचकर एक आम सभा को संबोधित किया झामर ग्राम में जनसंपर्क के दौरान वृद्धजनों महिलाओं युवाओं ने भव्य स्वागत सम्मान आत्मीय अभिनंदनकर हर प्रकार सहयोग देने का आश्वासन देने पर यात्रा में शामिल सभी जनों व ग्राम वासियों अभिनंदन किया तत्पश्चात पैदल यात्रा विभिन्न ग्रामों के ग्राम वासियों से जनसंपर्क करते हुए धमना पहुंचाने पर ग्रामवासियो ने अपने क्षेत्र के चहेते लाडले कद्दावर नेता का जोरदार स्वागत सम्मान करने के उपरांत केंद्रीय मंत्री ने एक सभा को संबोधित किया पूर्व में पैदल यात्रा के दौरान भाजपा उम्मीदवार श्री पटेल ने पत्रकारों से कहाकि आज के दिन शुभ शुभ बात करते हैं क्योंकि मैंने आज से पैदल यात्रा की शुरुआत की है इस तरह मध्यप्रदेश में किसी भी प्रत्याशी ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत नहीं की होगी उन्होंने कहाकि आज से 40 वर्ष पहले मैं स्वयं नगीन कोचर के प्रत्याशी होने पर एक कार्यकर्ता के नाते घरघर में कमल खिलाने के लिए कोशिश की थी और आज मैं खुद नरसिंहपुर विधानसभा से प्रत्याशी हूॅ अपने छोटे भाई जालमसिंह पटेल मुन्नाभैया के लिए लिखी गई मार्मिक पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के प्रश्न पर उन्होंने कहाकि मुझे लगता है आने वाले समय में मुन्नाभैया नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा के केंद्र बनेंगे और परिवारवाद के आरोप लगाने वालों को यह एक सबक देने वाला उदाहरण होगा इस अवसर पर नरसिंहपुर विधायक मा.जालमसिंह पटेल डॉ अनंत दुबे प्रीतमपुरी गोस्वामी गोटेगांव विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र नागेश मोहनसिंह पटेल हाकमसिंह चड़ार राजकुमार जैन एकमसिंह पटेल सांसद प्रतिनिधि पं. संतोष दुबे पंकज चौकसे देवदत्तपचौरी जितेंद्र ठाकुर विक्की तिवारी सचिन पाठक दीपक सोनी मोनू शर्मा योगेंद्र पटेल भानु जैन मनीष जैन किशनपटेल संदीप विश्वकर्मा दुलीचंद विश्वकर्मा राजेश झरिया गिरवरपटेल मेलाराम ठाकुर रूपसिंह ठाकुर सुधीर पटेल प्रहलाद पटेल खुमानसिंह पटेल नारायणसिंह ठाकुर विनोद अग्रवाल नरेन्द्रपटेल त्रिलोकसिंह पटेल बिहारी लाल पटेल राजपाल दुबे राजाराम कस्तवार गजराज चौधरी सहित बड़ी संख्या में अनेक जनप्रतिनिधि पदाधिकारी सरपंच व कार्यकर्ता बंधु ग्रामवासी उपस्थित थे।