एनएफआईआर और एनसीआरईएस के आह्वान पर किया विरोध-प्रदर्शन

स्वतंत्र समय, ललितपुर
एन एफ आई आर/एन सी आर ई एस के आह्वान पर मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मंडल सचिव भानुप्रताप सिंह चंदेल के संयुक्त नेतृत्व में 1 जनवरी 2004 से लागू एन पी एस (नेशनल पेंशन सिस्टम) के विरोध में और पुरानी गारंटीकृत पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को विशाल जूलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। दोपहर 12.30 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन के सामने स्थित नार्थ सेण्ट्रल रेलवे इम्प्लॉईज संघ के मंडल कार्यालय से समस्त कर्मचारियों ने जुलूस निकाला । जुलूस मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने द्वार सभा में परिवर्तित हो गया। इस दौरान मांगों को लेकर सभी रेल कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद करते हुए मंडलीय पदाधिकारी प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन अपर मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा। इस अवसर पर विवेक चढ्ढा, महेन्द्र सेन, मोहम्मद उमर खान, जैंसी मैथ्यू, आरती तमोरी, सुनीता झा, छवि साहू, इंद्र विजय सिंह, अश्वनी गोस्वामी, गौरव श्रीवास्तव, योगेश कुमार, मनोज सिंह बघेल, सुनील राय, विक्रम सिंह, कामता प्रसाद साहू, एस के सिंह, संजीव नायक, गजेन्द्र साहू, देवेन्द्र सिसौदिया, सुभाष चंद्र बोस, तेजेन्द्र सिंह, अनूप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।