स्वतंत्र समय, भोपाल। 25 सितंबर सोमवार को 4 एमपी एनसीसी बटालियन भोपाल के तत्वाधान में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान श्यामला हिल्स के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकली गई। परिसर के विभिन्न स्थानों जैसे कैंटीन, स्वास्थ्य केन्द्र एवं पार्क आदि की सफाई की गई। कैडेट्स ने स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया तथा कैम्पस को पोलिथिन मुक्त रखने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य प्रो. जयदीप मंडलए एनसीसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार और पीआई स्टाफ के साथ 30 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।