करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग तीन साल में ही हो गई जर्जर

स्वतंत्र समय, छतरपुर

छतरपुर जिले में भाजपा शासन के समय करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग महज 2 से 3 वर्षों में जर्जर हो चली है बिल्डिंग में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को अब बिल्डिंग के अंदर जाने में डर सताने लगा है। 2021 में हैंडओवर हुई इस बिल्डिंग का लोकार्पण भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद बीडी शर्मा के द्वारा किया गया था। पीआईयू  विभाग के द्वारा 6 करोड़ 65 लाख की लागत से इस बिल्डिंग का निर्माण करवाया गया था। महज दो से तीन साल में अब यह बिल्डिंग जर्जर होने के बाद विभाग का कहना है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद इसमें दोबारा काम करवाया जाएगा। वर्तमान में 1290 छात्र और छात्राएं अध्यनरत हैं। निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य में की गई लापरवाही कहीं इन छात्र-छात्राओं के लिए आने वाले समय में मुसीबत ना बन जाए। शासकीय महाविद्यालय की नवीन बिल्डिंग में जगह-जगह से दरारें पड़ चुकी हैं कहीं लेंटर पर दरारें हैं तो कई जगह नींव के यहां से बिल्डिंग में दरारें आ जाने की वजह से किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इस मामले पर जब शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नितेंद्र वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों को इस मामले को लेकर पत्राचार किया जा चुका है और संबंधित निर्माण एजेंसी से दूरभाष पर चर्चा की गई है।

नितेंद्र वर्मा का कहना है कि संबंधित एजेंसी ने कहा है कि आचार संहिता खत्म होते ही इस बिल्डिंग का कार्य किया जाएगा।