स्वतंत्र समय, श्रीधाम
विगतदिवस श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा भोपाल द्वारा कलचुरी समाज सशक्तिकरण- एकीकरण पर उज्जैन राय समाज धर्मशाला निजातपुरा में संपन्न हुई, बैठक में हैहय क्षत्रिय पंचायत कलाल राय समाज उज्जैन द्वारा श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा के पदाधिकारी गण विंगकमांडर विनोदजी राय,वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर लाल राय पंकज चौकसे प्रकाश राय,अशोक शिवहरे का अध्यक्ष रमेश राय पार्षद प्रतिनिधि मोहित जैसवाल पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी प्रकाश राय बिल्लो काका, अमरसिंह राय चंदू पहलवान शैलेन्द्र राय दुर्गाप्रसाद राय नरेशराय विजयराय कैलाशचंद शिवहरे नर्मदाप्रसाद शिवारे,गणेश राय यशवंतराय आशीषराय दीपक जैसवाल राय समाज पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राय,पूर्व अध्यक्ष महेश तिलक उज्जैन पोरवाल समाज अध्यक्ष धन्नालाल पोरवाल सहित अनेक समाज जनों ने स्वागत किया, सर्वप्रथम भगवानश्री सहस्त्रबाहुजी का पूजन अर्चन भोपाल से पधारे अतिथि गणों द्वारा किया गया, सभी अतिथि गणों का स्वागत करने पश्चात समाज सशक्तिकरण एवं एकीकरण पर परिचर्चा प्रारंभ हुई।
विंग कमांडर विनोदराय ने समाज में हो रहे आयोजन की जानकारी देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में समाज का परिचय उपस्थित समाज जनों कराया। वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर लाल राय ने कलचुरी समाज के इतिहास से लेकर वर्तमान तक की जानकारी दी,राष्ट्रीय राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे ने युवाओं से आवाहन कियाकि समय निकालकर समाज हित के कार्य अवश्य करें वही प्रकाश राय द्वारा संगठन हित की जानकारी दी गई अशोक शिवहरे ने समाज एकीकरण एवं सशक्ति करण पर विशेष जोर दिया कारीगर कार्यक्रम का संचालन राजेश श्यामलाल राय एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार विजय राय द्वारा व्यक्त किया गया।