कांग्रेस कार्यालय से रिलीज हुए फोटो! अमेजॉन-जोमेटो की कॉपी करते हुए मामाजोन और मामाटो के शिवराज के फोटो

स्वतंत्र समय, मंदसौर
जिला कांग्रेस कार्यालय से शुक्रवार को युवक कांग्रेस ने सीएम शिवराजसिंह चौहान के फोटो लगे हुए पम्पलेट का विमोचन किया। हां लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि युवक कांग्रेस ने मामा का पक्ष लिया, बल्कि एक नया कॉन्सेप्ट युवक कांग्रेस लाई है। दरअसल युवक कांग्रेस ने शिवराज पर आरोप लगाया कि जिस प्रकार अमेज़ॉन और ज़ोमेटो पर कमीशन से चीज़े मंगवाई जा सकती है ठीक उसी प्रकार शिवराज के भी दो एप है एक मामाज़ोन दूसरा मामाटो, जिस पर पटवारी से लेकर हर तरह की नोकरी पाने, टेंडर लेने आदि हेतु 50 प्रतिशत कमीशन मामा को देकर के सबको सब कुछ सुविधा घर बैठे मिल सकती है।शहर के जिला कांग्रेस कार्यालय पर युवक कांग्रेस स्टेट मीडिया कॉर्डिनेटर वासुदेव शास्त्री ने एक प्रेस वार्ता ली। उन्होंने प्रेस वार्ता में मामाज़ोन व मामाटो नाम के दो पेम्पलेट का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर आरोप लगाया कि मामा की सरकार भी इन दो ऑनलाइन कम्पनियों की तरह कमीशन पर चलती है, जिसमें आपको पटवारी बनना हो, किसी प्रकार की कोई सरकारी नोकरी लेना हो अथवा शिवराज सरकार से कोई भी काम निकलवाना हो तो इस एप पर ट्राय करें 50 प्रतिशत कमीशन मामा को दें और हर सुविधा प्राप्त करें।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी कम्पनी के नाम के एकाध अक्षर को हटा दिया जाए तो वह कॉपी राइट नहीं होता। हालांकि वे अमेज़ॉन और ज़ोमेटो के नाम का राजनीतिक उपयोग करने के सवाल को गोलमाल करते नजऱ आए। उन्होंने एक रात के जिलाध्यक्ष मनजीतसिंह मनी के प्रश्न पर कहा कि ये हमारे शीर्ष नेतृत्व का विषय है। आपने कहा कि हमारी सरकार नहीं गिरती यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं बिकते, जबकि सिंधिया के पुन: कांग्रेस में आने के सवाल पर उनने कह दिया कि वे यदि वापस आ भी जाते हैं तो उनकी इतनी इज्जत नहीं रहेगी। एक सवाल के जवाब में उनने कहा कि युकां प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया खुद चुनाव पड़ रहे हैं इसलिए अभी वे नहीं आए, लेकिन प्रचार के दौरान वे प्रदेश के अन्य जिलों में जाएंगे जरूर। युवक कांग्रेस महामंत्री पठान भी मौजूद रहे।