किसानों-व्यापारियों ने रैली निकाल कैचमेंट का किया विरोध, किसानों ने कैचमेंट हटाओ या जहर दो के लगाए नारे

स्वतंत्र समय, संत हिरदाराम नगर

कैचमेंट का विरोध कर रहे किसानों ने बैरागढ़ सीहोर नाके से संत हिरदाराम साहिब की कुटिया तक एक विशाल कैचमेंट विरोधी रैली निकाली और जगह-जगह पर नारेबाजी की। किसानों ने बरसते पानी में नारेबाजी करते हुए कैचमेंट हटाओ या जहर दो के नारे लगाए। किसानों ने कहा कि बैरागढ़ से फंदा तक एवं खजूरी सड़क से नीलबड़ तक रोड के दाएं तरफ पांच से आठ किलोमीटर तक की जमीन  कैचमेंट में डाल दी है जिस पर अब किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं हो सकता है और इन पर कैचमेंट के नियम लगते ही इंदौर रोड पर विकास थम जाएगा और अवैध गतिविधि के नाम पर वसूली चालू हो जाएगी हम लोगों ने आखिर क्या बिगाड़ा है जो इस क्षेत्र को हमेशा विकास से वंचित रखा जाता है।

मजदूर किसान यूनियन के नेता मनोहर सिंह ठाकुर ने सभी से अपील की अपना समय देकर कैचमेंट विरोधी आंदोलन में सहयोग दें जिससे कि कैचमेंट ना लग सके। उन्होंने सभी से कहा कि आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो लोग कैचमेंट विरोधी आंदोलन से जुड़ रहे है। मध्यप्रदेश किसान यूनियन टिकेत के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में आप लोग किसान आंदोलन से जुड़े और साथियों को साथ लेकर आए यदि कैंचमेंट लग जाता है तो आपकी जमीन भूमि प्लाट या फार्म हाउस है उनको किसी भी प्रकार की निर्माण की अनुमति नहीं होगी और जमीनों की कीमतें जीरो हो जाएगी। सरकार अपनी मनमानी कर रही है इनकी मनमानी नहीं चलने देंगे।