स्वतंत्र समय, दतिया
कुशवाह समाज के वरिष्ठ नेता व पार्टी से रुष्ट चल रहे काली चरण कुशवाहा आज फिर भाजपा का काम संभाल लिया एवं पूर्व पार्षद ओ.पी.साहू ने भाजपा कार्यालय पहुँच कर भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को समर्थन ने दिया। श्री कुशवाह आज सुबह आपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पॅहुचे और डॉ मिश्रा को समर्थन देने कि घोषणा की।डॉ मिश्रा ने श्री कुशवाह के कार्यालय पहुचने पर माला पहनाकर स्वागत किया।
सेंवढा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की आमसभा
सेवढ़ा पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान सहित 51 जन कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी। उस वक्त अगर मैने अगर सरकार न गिराई होती तो लाड़ली बहनाओं को और किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि न मिलती। बोलो मैने सही किया कि नहीं। सेवढ़ा से पीढिय़ों का नाता रहा है। क्षेत्र के विकास में सदैव सहयोग किया इसीलिए मैं इस क्षेत्र को अपना परिवार मानता हूं। कमलनाथ ने कर्ज माफी की बात कही गई थी लेकिन कर्ज माफी नहीं हुई पर आज शिवराज सरकार ने किसानों का करोड़ों रुपए ब्याज माफ किया है। 2003 के पहले जब सडक़ नहीं होती थी तो परिवारजन इस बात की चिंता करते थे कि जाने वाले व्यक्ति सही सलामत पहुंच गए कि नहीं लेकिन आज यह स्थिति नहीं है। बिजली की आपूर्ति सडक़ों का आधुनिकीकरण सब कुछ इसी सरकार ने किया।इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाली रतनगढ़ बहुउद्देशीय परियोजना भी भाजपा सरकार की देन है आप सेंवढ़ा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल को जिताऐं इतना कहने के बाद श्री सिंधिया मंच से नीचे उतरे और जमीन में बैठ गए वह बोले जितना जमीन के पास रहोगे उतना ही ऊंचा जाओगे इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है की जमीन पर रहे मैं भी इसीलिए जमीन पर आया। उन्होंने प्रमिला नाम की एक महिला को बुलाकर कहा कि अगर सरकार बदली तो आपकी लाडली बहन योजना बंद हो जाएगी आप ऐसा चाहेंगे महिला ने जवाब न में दिया