स्वतंत्र समय, भोपाल
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर भोपाल के जवाहर चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग भंडार पहुंचे। पटेल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और चरखा चलाया। पटेल ने खादी भंडार से कुर्ता पाजामा का कपड़ा खरीदा। उन्होंने भारत में निर्मित खादी कपड़े के विभिन्न गुणों पर चर्चा की तथा खादी को बढावा देने का आह्वान किया।
मैं पैदल यात्रा कर राजनीति करने वाला व्यक्ति हूंः पटेल
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैं पैदल यात्रा कर राजनीति करने वाला व्यक्ति हूं। महात्मा गांधी ने जमीन से जुड़ने के तीन प्रमुख मार्ग बताएं हैं। जिसे आसानी के साथ आम आदमी स्वीकार कर सकता है। पहला खादी पहनना और खादी को प्रोत्साहित करना यह हमारी आत्मनिर्भरता का सीधा संदेश था। दूसरा मार्ग है नशा मुक्त होना, जिसके लिए व्यक्ति को ही संकल्प लेना होगा, यदि आप इसे लेते हैं, तो ये आपकी पीढ़ी की मजबूती की गारंटी है। तीसरा संकल्प है, स्वच्छता यदि हमारा आत्म अनुशासन ठीक है तो हमारा घर भी ठीक रहेगा और समाज जीवन में जो भी स्थान रहेंगे वह भी स्वच्छ रहेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि त्यौहारों पर खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद ही उपहार में देने की कोशिश करें। खादी स्थानीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल देने के साथ ही हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है। इसलिए खादी वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है। खादी एक ऐसा वस्त्र है जो सर्दियों में गर्मी और गर्मियों में ठंड का एहसास दिलाता है। पटेल ने कहा कि खादी को भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन के दौरान देशभक्ति का दर्जा हासिल हुआ और जिसने स्वदेशी की भावना को सृजित किया। खादी भंडार में पटेल के साथ भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास वीरानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।