Riteish Deshmukh: बॉलीवुड जगत के सबसे पसंदीदा और लवली कपल्स में से एक अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा सबके चहेते कपल हैं। जहां फैंस ने इन्हें रील और रियल लाइफ दोनों में ख़ासा पसंद किया हैं। साथ ही इन एडोरेबल जोड़े की प्रेम कहानी आज किसी से भी नहीं छुपी हैं। फिल्म के सेट पर मीटिंग से स्टार्ट हुई। इस कपल की प्रेम कहानी अनेकों कठिनाइयों से गुजरने के बाद प्यार में तब्दील हुई थी। वर्षों तक एक दूजे को डेट करने के बाद रितेश और जेनेलिया वर्ष 2012 में विवाह के बंधन में बंध गए थे। वहीं रितेश संग विवाह के बाद से एक्ट्रेस जेनेलिया ने अभिनय की दुनिया से दूरी बना ली।
वहीं ये एक्ट्रेस भले ही बॉलीवुड गलियारे से दूर थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह और रितेश बेहद ज्यादा सक्रिय रहते हैं। साथ ही आए दिन अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते है। ये दोनों अक्सर अपनी प्यार भरी वीडियो क्लिप्स या फिर तकरार भरी वीडियो क्लिप्स पर प्यार भरी फोटो शेयर करते रहते हैं। वहीं फैंस को कपल की नोंक-झोंक भरे रील्स भी काफी पसंद करते हैं।
फैंस हंसी से हुए बेहाल
वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख और एक्टर रितेश देशमुख का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये एवरग्रीन कपल एक दूसरे से प्यार भरी नोंक-झोंक करते हुए नजर आ रहे हैं। रितेश देशमुख ने जेनेलिया के साथ ये रील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। कपल का ये वीडियो देखकर फैंस हँसते हुए ख़ुशी से लोट-पोट हो रहे हैं।
वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक प्रशंसक लिखता हैं, “ आज के बाद रितेश कभी सो नहीं पाएंगे, ड्रीम देखना तो काफी दूर की बात है”। वहीं दूसरे अन्य यूजर ने लिखा हैं, “ये सर्वश्रेष्ठ कपल हैं। यदि मेरी मैरिड लाइफ इस कपल जैसी नहीं हुई तो मुझे विवाह ही नहीं करना है”। वही इस शानदार वीडियो पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं।
डेब्यू फिल्म के सेट पर ही हुआ था दोनों को प्यार
आपको बता दें, रितेश और जेनेलिया की फर्स्ट मीटिंग फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के फिल्म सेट पर हुई थी। एक्ट्रेस जेनेलिया और रितेश दोनों ने ही इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और इस फिल्म में साथ वर्क करने के बीच ही दोनों ने डेट करना प्रारंभ कर दिया था। इस फिल्म में वर्क करने के बीच जेनेलिया मात्र 16 वर्ष की थीं जबकि रितेश 25 वर्ष के थे।