क्या भाजपा के अभेद किले को भेद पाएगी कांग्रेस?

स्वतंत्र समय, संत हिरदाराम नगर
बीजेपी के अभेद किले हुज़ूर विधानसभा से दोनों ही मुख्य दलों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुकें हैं। एक तरफ जहां बीजेपी ने विधायक रामेश्वर शर्मा को दोबारा मैदान में उतारा हैं वहीं दूसरी और कॉंग्रेस ने दोबारा नरेश ज्ञानचंदानी पर विश्वास जताया है। नरेश ज्ञानचंदानी ने पिछले चुनाव में बीजेपी की लीड को कम तो किया था लेकिन जीत दर्ज करने में असमर्थ रहे थे।
पिछली बार के नतीजों से इस बार कॉंग्रेस में उत्साह देखा जा रहा है और कोंग्रेस इसी दम पर जितने का दावे भी कर रही है वहीं बीजेपी इस बार विकास के दम पर दोबारा बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का दावा कर रही है। कांग्रेस को हुज़ूर विधानसभा जितने के लिए पिछली बार से ज्यादा दम से चुनाव लडऩा होगा हालांकि पिछले चुनाव के बाद नरेश ज्ञानचंदानी ने पिछले पांच साल क्षेत्र में काफी सक्रियता दिखाई है जिसका फायदा उन्हें मिलने का अनुमान है लेकिन बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पिछले पांच सालों में रूठों को मनाने और नए कार्यकर्ताओं को बीजेपी में जोडऩे के जो प्रयास किये हैं उनका उन्हें भी भरपूर फायदा मिलेगा। अब देखना होगा कि आगामी चुनावों में कौन जानता को कितना लुभा पाता है।