Gadar 2 Success Party: सिनेमाघरों में अपनी सफलता से आग लगा देने वाली फिल्म ग़दर 2 ने जहां सफलता के कई परचम लहरा दिए हैं। वहीं इसकी स्टार कास्ट के पैर जमीन पर टिकने का नामा नहीं ले रहे हैं। वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ बंपर कमाई करने वाली बिग फिल्म अभिनेता सनी देओल की ‘गदर 2’ इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ मूवी बन गई है। गदर 2 की सक्सेस से जहां मेकर्स बेहद खुश हैं तो वहीं ये फिल्म सनी देओल के करियर की सर्वश्रेष्ठ मूवीज में से एक बन गई है। अब इस खुशी के अवसर पर पार्टी तो बनती है। सनी देओल और मेकर्स ने मुंबई में गदर 2 की बिग सक्सेस बैश रखी, जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की।

गदर 2 की सफलता के जश्न में सनी देओल ने अपने भाई बॉबी के साथ कई सारे पोज भी दिए। ब्लू ड्रेस में तारा सिंह ने फैंस का दिल एक बार फिर से जीत लिया। वहीं भाई की सक्सेस से बॉबी देओल भी फूले नहीं समा रहे थे। सनी को देखते ही पैपराजी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के जमकर नारे भी लगाए।

इस बिग बैश में ही-मैन मतलब एक्टर के पापा धर्मेन्द्र की एंट्री हुई। ब्लू टी-शर्ट और पेंट में धर्मेन्द्र इस ऐज में भी काफी आकर्षक दिख रहे थे। अपने बेटे की सफलता की खुशी उनके फेस पर साफ झलक रही थी।

वहीं अपनी शत्रुता भूलकर किंग खान ने भी गदर 2 की सफलता के जश्न में शिरकत की। जवान एक्टर शाहरुख खान यहां अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने देखते ही सनी देओल ने उन्हें गले लगया और कई सारे पोज भी दिए। वहीं दोनों को लंबे समय बाद साथ में देखा गया। हालांकि इससे पूर्व शाहरुख और गौरी दोनों गदर 2 की काफी प्रसन्नता भी कर रहे हैं।

साथ ही इस बिग बैश में भाई जान अपने डिफरेंट लुक में शिरकत करने पहुंचे। दबंग खान को देखते ही कार्तिक आर्यन उनसे मिलने पहुंचे और दोनों ने पैपराजी को कई सारे क्लिक्स भी दिए। हालांकि इस बीच सलमान खान ने कार्तिक आर्यन को सीना तानकर पोज देने के कई सारे तरीके भी बताए।

वहीं बॉलीवुड का नया और प्यारा जोड़ा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी शिरकत देने पहुंचे। ब्लैक आउटफिट में कियारा बला की खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं सिद्धार्थ ने मैचिंग ब्लैक शर्ट पहना था।

इसी के साथ पाटोदी खानदान की वारिस सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पार्टी में शिरकत की। पिंक फुल जंपसूट में सारा काफी स्मार्ट दिख रही थीं। पार्टी में सारा ने कार्तिक आर्यन को देखते ही हग किया। सारा और कार्तिक के अफेयर की अफवाह अक्सर सुनने में आती रहती है।

वहीं गदर 2 की बिग बैश में आमिर खान, शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन, काजोल-अजय, उत्कर्ष शर्मा, फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा, अमीषा पटेल, सुनी शेट्टी, संजय दत्त, अनिल कपूर और विक्की कौशल जैसे बड़े स्टार्स ने शिरकत की।