गौर उत्सव: डॉ. गौर के पुनीत कार्यों और उनके विचारों को अमल में लाएं: कुलपति

स्वतंत्र समय, सागर

गौर उत्सव के तहत डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा स्वर्ण जयंति सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, जिला कलेक्टर दीपक आर्य, समन्वयक प्रो. पीके कठल, प्रभारी कुलसचिव डॉ एसपी उपाध्याय आदि सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉ गौर की प्रेरणा से यह विश्वविद्यालय आगे बढ़ रहा है। सम्बद्ध महाविद्यालय विश्वविद्यालय की एक इकाई की ही तरह है। महाविद्लायों द्वारा संयुक्त रूप सुन्दर एवं भव्य रूप से किया गया यह आयोजन डॉ गौर के प्रति सच्ची भावना का प्रतीक है। हम उनके जन्मदिन पर संकल्प लें कि डॉ गौर द्वारा किये गए पुनीत कार्यों और उनके विचारों को संजोकर रखें और उनके बताये गये मार्ग पर चलें। गौर उत्सव के तहत सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने स्वर्ण जयन्ती सभागार में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बाबू लाल ताराबाई इस्टीटयूट ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, एकल नृत्य, गु्रप नृत्य नौरता, कालवेलिया, सेमी क्लासिकल डांस, एकल गायन की प्रस्तुति दी। सुंदरलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एकल डांस, गु्रप डांस की प्रस्तुति दी। टाइम्स कॉलेज दमोह के विद्यार्थियों ने महारास, थीम डांस, भरत नाट्यम की प्रस्तुति दी। पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन के विद्यार्थियों ने नौरता नृत्य, घूमर नृत्य, एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। ओमश्री महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह गायन गौर अमृत वाणी से समा बांधा।