स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा है कि मुझे मालूम है कि आप लोग बिजली कटौती और बढे हुये आ रहे बिजली बिलों से परेशान है, हम आपसे वायदा करते है कि कांग्रेस की सरकार आने पर इन सभी समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। भाजपा की करनी व कथनी में अंतर है। भाजपा झूंठ बोलती है। गरीबों पर अन्याय-अत्याचार व शोषण करती है। आज मंहगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है। भ्रष्टाचार चरम पर रहा, बगैर लिए दिए कोई काम नहीं हुआ। अब जनता कांग्रेस को जिताने का संकल्प ले चुकी है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र में विकास व प्रगति के अनेक कार्य किए है और आगे इन कार्यो को गति प्रदान करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 23 के कुम्हरपुरा 60 फुटा रोड चुनाव कार्यालय से जनसंपर्क प्रारम्भ होकर द्वारिकाधीश कॉलोनी, गौतम नगर, जोधा नगर, जगजीवन नगर एवं सायं 5 बजे से पोस्ट ऑफिस गोला का मंदिर चौराहा से जनसंपर्क प्रारम्भ होकर पंण्डित विहार कॉलोनी, सीता राम कॉलोनी, बगिया, हनुमान नगर एवं आस-पास की विभिन्न गलियों में सघन जनसंपर्क किया। इसके साथ महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने वार्ड क्रमांक 57 के महाराणा प्रताप नगर, रानीपुरा, ओफो की बगिया नाकाचन्द्रवदनी एवं आस-पास की समस्त गलियों में, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ‘नीटू’, सत्यप्रकाश सिकरवार एवं आदित्य सतीश सिकरवार ने भी कई वार्डों में घर-घर पहुॅचकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष चर्तुभुज धनोलियां, एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, ब्लॉक अध्यक्ष महादेव अपौरिया, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, वरिष्?ठ नेता पुरुषोत्तम बनोरिया, पार्षद प्रमोद खरे, सुरेंद्र साहू, अंकित क_ल, रामअवतार जाटव, श्रीनिवास गुर्जर, डॉ. कमलेश इंदौरिया, सुनील रमपुरिया, दिनेश बरैया, रामसिया शाक्य, राजेश तोमर, मोनू रजक, धीरज नागर, दिनेश पांडे, जहान सिंह तोमर, बबलू सोन, के.के. शर्मा, सोनू भदोरिया, नरेश विरथरे, गिर्राज चन्दौरिया, अवधेश साहू, संजय शर्मा, हिमांशु कीकन, टिंकू परिहार, डिंपल भदोरिया, मनीष अग्रवाल, भूपेंद्र तोमर, राजेंद्र परिहार, आशू तोमर, छोटू मंडेलिया, धर्मवीर जाटव, ओम प्रकाश चौहान, राजेंद्र राठी, अनूप मिश्रा, रामकेश कौरव आदि मौजूद रहे।
आप पार्टी के पदाधिकारियों हुये कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के समक्ष शताब्दीपुरम फेस-2 के पी-ब्लॉक में आप पार्टी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतिओं एवं विधायक डॉ. सिकरवार के द्वारा किये गये विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में कृष्ण सिंह जादौन, सोनपाल सिंह, आकाश शर्मा, बलराम सिंह भदौरिया, विश्वजीत सिंह भदौरिया, कृष्णकांत शर्मा, ओमीराम मीणाा आदि शामिल रहे।