जनता कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

स्वतंत्र समय, भोपाल

जनता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी अमित वर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय कमेटी बैठक पश्चात एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जनता पार्टी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में लगभग 80 फीसदी टिकट मुस्लिम समुदाय के अल्पसंख्यक वर्ग को दिए गए हैं।

जनता कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में भोपाल मध्य से मंसूर आलम सिद्धकी, चित्रकूट से मनोरज द्विवेदी, खिलचीपुर से मो इरशाद , शाजापुर से गफ्फार खां अब्बासी, मांधाता से अतीक खान, बड़वाह से रईस अली, खरगोन से इब्राहिम रंगरेज, कसरावाद से अब्दुल सत्तार, जबलपुर मध्य से बिल्लू अली, जबलपुर उत्तर से मो जिशान अली, पाटन से मो इलू खान, मैहर से मो शाहिद, सतना से सोहैल अली, रीवा से अजमत निजामी को पार्टी का अधिकृत प्रत्याक्षी घोषित कर दिया गया है। वर्मा ने बताया कि मप्र की लगभग 170 सीटों पर जनता कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करने जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस पार्टी का फोकस खासतौर पर मुस्लिम वोटों को लेकर है। वहीं, सूत्रों के अनुसार जनता कांग्रेस पार्टी कुछ हद तक मुस्लिम वोट काटकर कांग्रेस के लिए मुश्किल पहुंचाने के तय एजेंडे पर चल रही है। हालांकि इसका कितना असर होगा, यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा।