जागरुकता रैली में बता रहे युवा वोटिंग कर चुनेें अपनी सरकार

स्वतंत्र समय, बीना

विधानसभा क्षेत्र में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदान में शत- प्रतिशत भागीदारी हेतु एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर देवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. रेखा बरेठिया के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ एवं मानव श्रृंखला बनाकर सभी मतदाताओं से विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु अपील की गई।

इस अवसर पर स्वीप मीडिया प्रभारी डॉ. एमएल सोनी ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मतदान है। सभी युवा अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। प्रतियोगिताओं के प्रभारी मोहम्मद रफीक शेख ने बताया कि 14 अक्टूबर को कैंपस एंबेसडर का सम्मेलन, 16 अक्टूबर को मेहंदी प्रतियोगिता एवं 23 अक्टूबर को प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन होगा किया जायेगा। चयनित विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता करेंगे। डॉ. एके जैन ने विद्यार्थियों को मतदान की महत्ता से अवगत कराया। नोडल अधिकारी प्रो. आरएस तिवारी, गौरव नैलवाल ने विद्यार्थियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।