तोमर बोले… हां मुझे पता था पार्टी मुझे टिकट दे सकती है

स्वतंत्र समय, भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार घोषित केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तोमर ने मीडिया से कहा कि पार्टी जो आदेश देगी वह हम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं कि पार्टी को लगता है कि मुझे विधानसभा का चुनाव लडऩा चाहिए तो पार्टी का आदेश मानेंगे। हम कार्यकर्ता हैं। पार्टी जो आदेश देगी वह हम करेंगे।   उल्लेखनीय है कि तोमर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में दिमनी सीट से टिकट दिया है। उल्लेखनीय है कि दिमनी विधानसभा में बीते तीन चुनाव में भाजपा के हाथ निराशा लगी है। दिमनी में साल 2013 के चुनाव में बसपा से बलवीर डंडोतिया चुनाव जीते और भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई। 2018 में कांग्रेस के गिर्राज डंडोतिया विधायक बने। गिर्राज डंडोतिया सिंधिया के साथ भाजपा में आए और 2020 में उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र भिडोसा से 24 हजार से ज्यादा वोटों से पराजित हुए। दिमनी सीट पर भाजपा को अंतिम बार 2008 में सफलता मिली, जब शिवमंगल सिंह तोमर महज 256 वोट से जीते थे।