दिल्ली हो या मप्र, कांग्रेस का अस्तित्व नहीं

स्वतंत्र समय,  इंदौर

कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो चाहे दिल्ली हो या मध्यप्रदेश, इसका कोई अस्तित्व नहीं है। कांग्रेस इस समय हताशा और कुंठा के दौर से गुजर रही है। बुधवार को इंदौर आए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने यह बात कही। कांग्रेस के दावों की पोल खुल गई है कि वह जिसने एक साल पहले दावा किया था कि वे बहुत पहले ही पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक जन आशीर्वाद यात्रा निकालना शुरू कर दी है। यह यात्राएं सफलता के साथ अपने अंतिम चरण में है। दो दिन बाद ही श्रमिकों का महाकुंभ भी शुरू होगा। यह कार्यक्रम राजधानी में 25 सितंबर को होगा।

आरक्षण बड़ा कदम

इधर, मंत्री यादव से जब यह पूछा गया कि उनकी पार्टी की नेता उमा भारती महिलाओं के आरक्षण बिल में अलग से पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के आरक्षण का सवाल उठा रही हैं। इस पर उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण अपने आप में बड़ा कदम है।