दो सैकड़ा ट्रैक्टरों के साथ निकाली यात्रा, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्र समय, आमला

बलराम जयंती पर भारतीय किसान संघ ने विशाल रैली निकाली और ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा। रैली में किसान पैदल, ट्रेक्टर, दोपहिया वाहन सहित अन्य वाहनों से शामिल हुए। रैली रतेड़ा रोड गोस्वामी लॉन से प्रारंभ हुई ओर संतोषी माता मंदिर, पंचवटी चौराहा, जनपद चौक, मेन मार्केट, पुराना थाना होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान संघ के मनोज नावँगे ने बताया की मिट्टी परीक्षण केन्द्र तोरनवाड़ा जो आज तक प्रारम्भ नही हुआ, तत्काल प्रारम्भ करने की मांग की। इसके अलावा आमला तहसील के गाँवों में अन्य प्रदेशो से आने वाले गुड मिल संचालको द्वारा क्षेत्र के किसानो से गन्ना खरीदी कर बिना भुगतान किये ही यहां से भाग जाते है। पूर्व में भी यहा से कई मिल संचालक भाग गये है। भारतीय किसान संघ के शिकायत के बाद एक मिल संचालक को गिरफ्तार किया गया था, परन्तु आज तक उन किसानो का भुगतान नही हो पाया है। दूसरे प्रदेशो से आने वाले गुड मिल संचालको का जिम्मेदार विभागों के पास रजिस्ट्रेशन हो व इसकी सम्पूर्ण जवादेही विभाग की हो। किसानों ने कुल 35 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।