धनतेरस के 3 दिन पहले मिलेगी लाड़ली बहना योजना की राशि

स्वतंत्र समय, भोपाल।

शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शुमार लाड़ली बहना योजना की अब 10 नवंबर से पहले 7 नवंबर को हितग्राहियों को मिल जाएगी। इसके आदेश संचालनालय महिला बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए। धनतेरस के 3 दिन पहले मिलने वाली राशि हितग्राहियों के खाते में सीधे पहुंच जाएगी।
गौरतलब है कि यह राशि 10 नवंबर को हितग्राहियों को दी जाती रही है, लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते यह राशि केवल उन पात्र हितग्राहियों को दी जाना है, जिनको अक्टूबर माह की 10 तारीख को जारी किया गया था। 4-5 नवंबर को शासकीय अवकाश है।