नपा में महिला सफाई कर्मियों ने किया हंगामा, हल्की किस्म की सड़ियां लेने से किया इंकार

स्वतंत्र समय, गुना

गुना नगर पालिका में बुधवार को सफाई महिला कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। विगत 10 सालों से सफाई कर्मी अपनी ड्रेस को लेकर मांग कर रहे थे। जहां बुधवार को दोपहर में महिला सफाई कर्मियों को बुलाकर उन्हें ड्रेस के रूप में साड़ियां बाटी जा रही थी। जिनकी हल्की किस्म को लेकर महिला सफाई कर्मियों ने उन्हें लेने से इनकार कर दिया, और उन्होंने जमकर हंगामा किया।
गुना नगर पालिका भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व से ही सुर्खियों में रहा है, जहां आए दिन भ्रष्टाचार को लेकर लोगों को अपना विरोध प्रदर्शन करते देखा जाता है। इस ग्रंथ के जवाब में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता ने बताया कि साडिय़ों के खरीदी के पहले इन लोगों से पूछा गया था कि कौन सी साडिय़ां चाहिए और उनकी पसंद के हिसाब से ही इन्हें साडिय़ां दी गई हैं, अब यह इंकार क्यों कर रही हैं यह फिलहाल समझ से परे है। उन्होंने बताया कि लगभग 10 साल से उनकी ड्रेस को लेकर मांग थी जिसे पूरा किया गया, इन्हीं के बीच के कुछ नेता टाइप के लोगों की सा पर यह सब हंगामा किया गया है। वहीं सफाई ट्रेड यूनियन के लोगों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में अध्यक्ष द्वारा हमसे कोई चर्चा नहीं की गई, वह झूठ बोल रहे हैं। नगर पालिका की खस्ता हालत को लेकर जिला प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसकी चलती स्टाफ की कर्मचारी बेलगाम है। वही नगर पालिका सीएमओ की लचर कारण प्रणाली भी सुर्खियों में है, उनके मनचले रवैया से स्टाफ ही नहीं बल्कि शेर के आमजन भी बेहद परेशान है। इस लचर व्यवस्था को सुधारने की दिशा में जिले के मुखिया का भी कोई ध्यान नहीं है जिसके चलते नगर पालिका की कर्मचारी बे लगाम है।