स्वतंत्र समय, सागर
नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य से प्रमाण सहित शिकायत करते हुये मतगणना में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन न करने व मतगणना में बरती गईं अनियमित्ताओं की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
चौधरी ने जिला निर्वाचन से की गई शिकायत में कहा है कि विगत 03 दिसम्बर को इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में नरयावली विधानसभा क्षेत्र 40 की संपन्न हुई मतगणना में गंभीर अनियमित्ता बरती गई है। जिसमें मतदान केंद्र क्रमांक 64 गिदवानी के मतदान केंद्र पर मतदान 17 नवम्बर को किये गये मॉक पोल के मतों का बिना सीआरसी के ही मतदान कराया गया तथा मतदान की समाप्ति पर मतदान से अधिक मत की संख्या वोटिंग मशीन में आने पर कांग्रेस पार्टी के मतदान अभिकर्ता के द्वारा पीठासीन अधिकारी से आपत्ति दर्ज कराई गई थी जिसे मतों का लेखा प्रारूप 17(ग) के पिछले भाग 2 पर भी दर्ज किया गया तथा मेरे निर्वाचन अभिकर्ता अशरफ खान के द्वारा मतदान दिनांक को ही नरयावली विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी रोहित रघुवंशी से उक्त मतदान केंद्र 64 पर मार्क पोल के मत ना घटाए जाने की शिकायत की गई थी जिस पर उनके द्वारा मतगणना के समय मतदान केंद्र क्रमांक 64 के वीवी पेड की भी गिनती कराए जाने की बात कही गई थी। चौधरी ने कहा कि दिनांक 29 नबम्बर को दीपक आर्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर के द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलें भर के अभ्यार्थियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं की ली गई बैठक में मेरे साथ शामिल हुये चुनाव अभिकर्ता अशरफ खान के द्वारा बैठक में मतदान केंद्र क्रमांक 64 गिदवानी में 50 मत अधिक होने व मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी के द्वारा मतदान के समय सीआरसी न करने की जानकारी दी गई थी बावजूद इसके इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में 3 दिसंबर को हुई मतगणना के दौरान उक्त मतदान केंद्र क्रमांक 64 गिदवानी के वीवी पेड की गिनती नहीं की गई जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों की खुली अव्हेलना के साथ ही गंभीर अनियमित्ता और मतगणना की निष्पक्षता पर सवालिया निशान लगाता है। कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग को भी शिकायत कर नरयावली विधानसभा की मतगणना में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन न कर बरती गईं अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।