निर्माण कार्य में मनमानी, जिम्मेदारों की देखरेख में हो रहा नियमों के विरुद्ध काम

स्वतंत्र समय, आमला

शासन की ओर से किसी भी तरह के निर्माण कार्यों में लाल ईंट के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद प्रशासन लाल ईंट की जगह फ्लाईऐश ईटों के प्रयोग का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन आमला क्षेत्र में कहीं भी इसका पालन होते नहीं दिख रहा है। पूर्व में हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद शासकीय भवनों में लाल ईंट का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत आवरिया के ग्राम खिडक़ी खुर्द में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में शासन के नियमों को दरकिनार कर लाल ईंट का उपयोग किया जा रहा है और जनपद पंचायत के आला अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे या आँखे मुंदे हुए बैठे है जिस प्रकार पंचायत नुमाइंदे शासन के नियमो की अनदेखी करते है ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद के आलाधिकारी का ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को घटिया निर्माण कार्य करवाने का आशीर्वाद दिया है

लाल ईंटों का इस्तेमाल है प्रतिबंधित

पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए सुप्रीमकोर्ट के आदेश अनुसार शासन के सभी शासकीय निर्माण कार्यों में फ्लाई ऐश ईंट का उपयोग किया जाने का सख्त निर्देश दिया था। इसके बाद भी क्षेत्र में अधिकतर शासकीय निर्माण कार्यों में लाल ईंट का उपयोग किया जा रहा है।

इनका कहना है

मुझे आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है में कल उपयंत्री को भिजवाकर जांच करवा लेता हूं।

-संजीत श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत, आमला