पटवारियों की हड़ताल लगातार 25वें दिन जारी, छह पटवारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे

स्वतंत्र समय, अशोकनगर

मप्र पटवारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। गुरुवार को पटवारियों की हड़ताल का 25 वां दिन था। अब पटवारियों द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल की गई है जिसमें गुरुवार को छह पटवारी भूख हड़ताल पर बैठे इनमें जितेन्द्र शर्मा, लोकेन्द्र शर्मा, श्रीपाल यादव, रामकुमार यादव, अवधेश सिंह सिकरवार, नीलम सिंह धाकड़ थे।

उल्लेखनीय है कि पटवारी आंदोलन निरंतर जारी है इससे किसान एवं आम आदमी परेशान है। पटवारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली आवासीय योजना के लिए भी भूमि की शर्त रखी गई है जिसमें पटवारियों का प्रमाणीकरण मांगा जा रहा है, जिसके लिए किसान पटवारियों को फोन लगा रहे हैं। पटवारियों का कहना है कि इससे पूर्व लाड़ली बहना योजना में भी पटवारियों की आईडी बनाकर काम कराने का प्रयास किया गया था, जिसका पटवारियों ने काम की अधिकता बताकर विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद शासन ने उनकी बात को माना था और लाड़ली बहना योजना का काम पटवारियों से नहीं कराया गया था। अब फिर आवासीय योजना में भूमि की शर्त को जोड़ा गया है, जिससे आवेदक असमंजस में हैं और पटवारियों की हड़ताल समाप्ति का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, गिरदावरी, क्रॉपकटिंग, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र आदि काम पूरी तरह से चरमराए हुए हैं। पटवारियों का कहना है कि सरकार जब तक पटवारियों की मांगों पर सकारात्मक विचार कर मांगे माने जाने का आदेश पारित नहीं करेगी, तब तक पटवारी हड़ताल से वापस नहीं आएंगे।