स्वतंत्र समय, बड़वानी
जिले की चारों विधानसभाओं में सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लंबी लंबी कतारे लगी हुई थी। इन कतारों के बीच पहली बार वोट करने वाली युवतियों का उत्साह देखने को मिला। युवतिया समूह में अपनी सहेलियों के साथ वोट देने आई एवं उन्होने मतदान के पश्चात् सभी से मतदान करने की अपील भी की।
पाटी क्षेत्र की युवतियां पहुंची पारंपरिक वेशभूषा में
लोकतंत्र के महापर्व को त्यौहार के रूप में मनाते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़वानी के पाटी ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां पारंपरिक एवं एक जैसी वेशभूषा पहनकर मतदान केन्द्रों पर मतदान करने पहुंची। इस दौरान उन्होने बताया कि वे पहली बार मतदान कर रही है एवं सभी से अपील है कि वे भी अपने मताधिकार का उपयोग करे। विधानसभा राजपुर की ग्राम दवाना निवासी तीन सहेलियां क्रमश: याशिका पाटीदार, खूश्बु विश्वकर्मा, सीमा चौहान भी एक साथ में मतदान करने पहुंची। इस दौरान उन्होने बताया कि उन्होने पहली बार मतदान किया है एवं वे बहुत खुश है। आज उन्होने वोट जैसा कुछ नही बल्कि वोट करके देखा है। उन्होने संयुक्त रूप से यह संदेश भी दिया कि वे सभी लोग अनिवार्य रूप से मतदान केन्द्रो पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। अंजड़ नगर निवासी दो सहेली राजेश्वरी गेहलोद एवं मोनिका बावनिया ने भी अपने मतदान केन्द्र पर साथ में जाकर पहली बार वोट किया है। इस दौरान राजेश्वरी ने बताया कि वे दोनों बहुत समय से दोस्त है। उनकी सहेली मोनिका इन्दौर में अपनी पढ़ाई पूर्ण कर रही है। लेकिन जब मतदान की बात आई तो उन्होने अपनी सहेली को फोन करके वोट करने के लिए बुलाया एवं निर्णय किया कि दोनो सहेलियां साथ में जाकर वोट करेगी। मतदान को लेकर वे दोनों ही काफी उत्साहित थी पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करके वे दोनो बहुत खुश है।