पीयूंगा नहीं तो मर जाऊंगा…नशे में गंवाई 28 लाख की जमीन

स्वतंत्र समय, भोपाल

बुजुर्ग की शिकायत सुनकर एसपी ऑफिस में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने जब उसको शराब छोडऩे की सलाह दी। बुजुर्ग ने कहा कि डॉक्टर ने मुझे बताया है कि शराब नहीं पियोगे तो मर जाओगे। ग्वालियर में अपने खिलाफ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे एक बुजुर्ग ने ऐसा जवाब दिया कि अफसर भी हतप्रभ रह गए। बुजुर्ग का कहना था कि कुछ लोगों ने शराब पिलाकर नशे में उसकी लाखों रुपए की जमीन अपने नाम करवा ली। अफसरों ने जब उसे शराब न पीने की सलाह दी तो उसने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया कि अगर वह शराब नहीं पियेगा तो मर जाएगा, ऐसा डॉक्टरों का कहना है।

यह था पूरा मामला

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू इंदिरा नगर इलाके में रहने वाले वृंदावन सविता अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। जनसुनवाई में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा को समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि मुरैना जिले के बामोर निवासी अभिषेक सिराधन ने उसे शराब पिलाकर नशे में उसकी 1500 स्क्वायर फीट जमीन को अपने नाम करवा लिया जिसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपए है और अब रुपए भी नहीं दे रहा है। इस मामले में थाटीपुर थाना पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है।

शराब न पीने की सलाह पर दिया जवाब

बुजुर्ग की शिकायत सुनकर एसपी ऑफिस में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने जब उसको शराब छोडऩे की सलाह दी और कहा कि ऐसे तो कोई भी तुमसे नशे में कुछ भी ले सकता है। एडिशनल एसपी ने  उससे पूछा कि तुम शराब क्यों पीते हो तो बुजुर्ग ने जो जवाब दिया उसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। बुजुर्ग ने कहा कि डॉक्टर ने मुझे बताया है कि शराब नहीं पियोगे तो मर जाओगे। इस कारण से मैं शराब पीता हूं और मेरे साथ यह धोखाधड़ी हो गई है। उसकी बात सुनकर दफ्तर में मौजूद लोग मुस्कराने लगे। पुलिस अधिकारियो ने मामले की उचित जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।