पुराने चेहरों पर फिर जताया भरोसा, कुल 8 में से 7 सीटों पर नाम तय हुए, पांच सीटों पर भाजपा ने किए प्रत्याशी घोषित

स्वतंत्र समय, सागर

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। जिसमें सागर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियोंं के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इन पांचों सीटों पर भाजपा ने पुराने चेहरों को ही मैदान में उतारा है। भाजपा ने सागर जिले की रहली विधानसभा से 8 बार से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे मंत्री गोपाल भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं खुरई विधानसभा से मंत्री भूपेंद्र सिंह और सुरखी विधानसभा से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मैदान में उतारा है। इसके अलावा सागर से विधायक शैलेंद्र जैन और नरयावली से विधायक प्रदीप लारिया को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। गौरतलब है कि सागर की देवरी और बंडा विधानसभा में भाजपा पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। भाजपा ने देवरी से बृजबिहारी पटेरिया और बंडा से वीरेंद्र सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है।

चौथी सूची में भी नहीं हुई बीना प्रत्याशी की घोषणा, उम्मीद्वारों की धडक़न तेज : जिले की कुल 8 विधानसभाओं में से 7 पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बीना विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा होना अभी बाकी है। यहां प्रत्याशी बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते टिकट की दावेदारी कर रहे उम्मीद्वारों की धडक़न तेज हो गई। भाजपा से टिकट मांगने के लिए बड़ी संख्या में उम्मीद्वार प्रयास कर रहे हैं। सभी उम्मीद्वारों को बेसब्री से चौथी सूची आने का इंतजार था परंतु चौथी सूची आने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने बीना से अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की जिस कारण शहर में हलचल मची हुई है। शहरवासी उत्सुकतावश एक-दूसरे से, मित्रों से पूछ रहे हैं कि टिकिट किसको मिलेगा। हालांकि कांग्रेस ने भी अभी तक बीना से अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है शायद कांग्रेस भी भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा का इंतजार कर रही है।

भाजपा उम्मीदवारों की तरह कांग्रेस के उम्मीदवार भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।