पुलिसकर्मियों के हित की मांगों को लेकर टॉवर पर चढ़ा युवक

स्वतंत्र समय, भोपाल

राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित ज्योति टॉकीज चौराहे पर बुधवार शाम को उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक तिरंगा हाथ में लेकर टावर पर चढ़ गया। युवक ने एक पोस्टर के जरिये सरकार के सामने पुलिसकर्मियों के हित में 11 मांगे रखते हुए उन्हें लागू करने की मांग की है।

इन मांगों में पुलिस कर्मियों का वेतन बढ़ाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। पुलिसकर्मियो के हित में मांगो को लेकर टॉवर पर चढ्रा युवक अर्जुन आर्य खुद को जन सेवक बता रहा है। अपनी मांगो में उसने पुलिस कर्मियो का वेतन 10 हजार बढ़ाने, ड्यूटी के घंटे कम करने, 52 साल की उम्र में सेवानिवृत्त करने के साथ ही निगम कर्मियो को नियमित किये जाने और शिक्षा नीति में बदलाव सहित 11 मांगे की है। युवक के टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उसे समझाइश देते हुए नीचे उतारने के प्रयास शुरु किये। इस दौरान वहॉ खासी भीड़ लग गई, और वाहन चालको के भी रुकने से ट्रैफिक जाम के हालत बन गये।