पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को परेड कर दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्र समय, शाजापुर

पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को स्थानीय पुलिस लाइन में सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम परेड हुई, इसके बाद गतवर्ष देश में शहीद हुए पुलिस अधिकारी,  कर्मचारियों को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही इस मौके पर शहीदों के परिजनों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत ने शहीदों के नाम का वाचन किया। पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के जवानों की एक टुकड़ी चीन की सीमा पर लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर तैनात थी। गश्त के दौरान चीनी सेना ने घात लगाकर टुकड़ी पर हमला कर दिया। ऐसे में सीआरपीएफ जवानों ने 16000 फीट की ऊंचाई पर संसाधनों की कमी के बावजूद चीनी सेना का डट कर मुकाबला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्ही की स्मृिति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। साथ ही इस दिन देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात उन पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है जो अपने कर्तव्य पर रहते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान मौजूद रहे.।