पूर्व सांसद महेश गिरी के बयान से नाराज जैन समाज उतरा सड़कों पर

स्वतंत्र समय, अशोकनगर
भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी के बयान पर पूरे देश में बबाल मचा हुआ है। जैन समाज अशोकनगर ने इस बयान के विरोध में शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और प्रशासन के समक्ष ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महेश गिरी पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। जैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया है कि पूर्व सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री महेश गिरी ने जैन समाज के पवित्र तीर्थ क्षेत्र गिरनार पर्वत के बारे में कहा था कि अगर कोई भी साधु गिरनार पर्वत पर गया तो हम उसकी गर्दन काट देंगे। इस बयान के विरोध में शुक्रवार को श्री दिगम्बर जैन पंचायत एवं सकल जैन समाज अशोकनगर के तत्वाधान में प्रभावी विरोध प्रदर्शन किया गया। समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और मौन जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पूर्व भाजपा सांसद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष राकेश कांसल ने बताया कि एक मीटिंग में महेश गिरी ने जैन संतों एवं मुनियों के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया और उनको मारने, सिर कलम करने की बात कही। इसके विरोध में अशोकनगर में आज मौन जुलूस के रूप में विरोध प्रदर्शन किया गया है और कलेक्टर की मांग की गई है कि इसकी कॉपी गुजरात के सीएम को भेजी जाए। यदि महेश गिरी पर कार्यवाही नहीं होती है तो हम पूरे देश में उग्र आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल हुए प्रदर्शन में

जैन समाज द्वारा निकाले गए मौन जुलूस में कांग्रेस प्रत्याशी रिटायर्ड इंजी.हरिबाबू राय भी शामिल हुए और उन्होंने जैन समाज की मांग का समर्थन किया।