स्वतंत्र समय, मुरैना
गत 17 नवम्बर को जिले की 6 विधानसभा के मतदाताओं ने अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए दिया गया मत ईव्हीएम में जमा हो गया था जो आज रविवार को मतगणना उपरांत प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेगा। 17 नवम्बर से लेकर वर्तमान समय तक जिले की 6 विधानसभाओं के मतदाता जनमत द्वारा दिये गये परिणाम को जानने के लिये आतुर है। वहीं मतगणना को लेकर जिले भर के सभी प्रत्याशियों की धडक़नें बढऩे लगी है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2023 के तहत जनता द्वारा 17 नवम्बर को किये गये मतदान का परिणाम आज 03 दिसम्बर रविवार को कड़ी चौकसी के बीच प्रत्याशियों के समक्ष घोषित किया जायेगा। एक ओर मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। वहीं मतगणना के परिणाम को जानने के लिये जनता भी काफी आतुर है। विगत 17 नवम्बर से अब तक चर्चाओं का दौर अलग-अलग प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहा था। 30 नवम्बर के बाद एग्जिट पोल ने भी अपने दावे कर दिये और कांग्रेस व भाजपा दोनों ही खेमों की धडक़ने बढ़ा दी। कुछ प्रत्याशी परिणाम से पूर्व ही अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त है तो कुछ प्रत्याशियों की धडक़नों की गति निरंतर बढ़ती जा रही है। विधानसभा क्षेत्र अम्बाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली, जौरा की जनता अब एग्जिट पोल के नतीजों से बोर हो चुकी है और परिणाम जानने को आतुर है। जिला प्रशासन द्वारा भी इस बार मतगणना के दौरान जनता को परिणाम दिखाने के लिये विशेष प्रवंध किये गये है। सोमवार की रात बीतने के साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज में आज रविवार 03 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से मतगणना का कार्य आरंभ होगा और संभवत: सूर्यास्त तक संभावित परिणाम नजर आने लगेंगे, जिससे जिले भर की जनता प्रत्याशी के हारजीत का अनुमान लगा सकेगी। अब यह तो परिणाम उपरांत ही तय हो पायेगा कि किस विधानसभा क्षेत्र से जीत का सेहरा किस प्रत्याशी के सिर बंधेगा।